राजौरी के वार्ड नंबर 16 के कप्पा खा क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान दीवार गिरने से 30 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 22 को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज राजौरी लाया गया। दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर कर दिया गया। इस हादसे में दुल्हन भी घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज राजौरी में भर्ती कराया गया।
यह हादसा डोली विदा करने के दौरान हुआ जब आसपास के लोग दीवार के पास खड़े होकर रस्मों का आनंद ले रहे थे। अचानक दीवार गिर गई और नीचे खड़े लोगों पर गिर पड़ी। घायल लोगों को तुरंत मलबे से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज राजौरी भेजा गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जम्मू रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं और कुछ को मामूली चोटें आई हैं।
हादसे की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों का उपचार जारी रहा। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि 22 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जम्मू रेफर किया गया।
राजौरी पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।