सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार को जम्मू के आर.एस. पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, घुसपैठ की यह कोशिश समय रहते अलर्ट जवानों ने नाकाम कर दी। इस मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
वहीं, पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ ने नशा और हथियार तस्करी के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पिस्टल, हेरोइन और एक ड्रोन जब्त किया गया।
अमृतसर के छब्बल इलाके में बीएसएफ और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को 504 ग्राम हेरोइन, मोबाइल फोन और बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा, तरनतारण के सूर सिंह मार्केट में चार अन्य तस्करों को पकड़ा गया। इनके पास से 5.032 किलोग्राम हेरोइन, दो पिस्टल, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, चार मोबाइल फोन, दो बाइक और 1000 रुपये नकद बरामद हुए।
रविवार रात जवानों ने रनियां इलाके में एक ड्रोन को भी इंटरसेप्ट किया। तलाशी में डीजेआई एयर 3 ड्रोन, पिस्टल के पुर्जे और मैगजीन बरामद किए गए। वान गांव के खेतों से भी हथियारों के पुर्जे जब्त किए गए।