पुराने शहर के जाइनाकदल के गडयार इलाके में लगी आग में करीब दस दुकानें जल गई। घटना मंगलवार रात करीब एक बजे की है। आग में छह दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई और चार को आंशिक नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक दमकलकर्मी पहुंचे तब तक कई दुकानें आग की चपेट में आ चुकी थीं।
मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। एक दुकानदार ने कहा, हाल के दिनों में जो स्टॉक जमा किया था वह राख में बदल गया और कुछ भी नहीं बचाया जा सका।