जम्मू कश्मीर पुलिस ने ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के ग्रेनेड से हमला करने वाले (ग्रेनेड थ्रोअर) माड्यूल के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस माड्यूल से चार ग्रेनेड बरामद किए हैं। पुलिस की इस सफलता से ग्रेनेड हमले की बड़ी साजिश नाकाम हुई है।
पिछले दो दिनों में सतर्क सुरक्षाबलों ने यह दूसरा ग्रेनेड थ्रोअर माड्यूल ध्वस्त किया है। गत मंगलवार को पुलिस ने श्रीनगर के सफाकदल इलाके से द रजिस्टेंस फ्रंट के तीन ओवरग्राउंड वर्कर हथियार व गोलाबारूद के साथ गिरफ्तार किए थे। इन तीनों ने ही गत 19 मार्च को शोपियां में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला किया था जिसमें एक जवान अमित कुमार घायल हो गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब पांच बजे शहर के बाहरी क्षेत्र बेमिना में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से नाका लगाया था। नाका पार्टी वहां से गुजरने वाले संदिग्ध तत्वों को रोक तलाशी ले रही थी। इस दौरान हमदानिया कालोनी की तरफ से आ रहे एक युवक को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका। इस पर उसने कपड़ों में छिपाकर रखे ग्रेनेड को नाका पार्टी पर फेंकने का प्रयास किया, लेकिन इसके पहले ही जवानों ने उसे दबोच लिया। पकड़ा गया जुबैर अल्ताफ शेख श्रीनगर के 90-फीट सौरा का रहने वाला है।