श्रीनगर के आलमगरी बाजार में संदिग्ध वस्तु देखे जाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बम होने की आशंका को भांपते हुए लोगों ने सुरक्षाबलों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिस व सेना के जवानों ने भी वस्तु को देखने के बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया। अभी जांच की जा रही है। 

https://twitter.com/AHindinews/status/1500019244435587078?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1500019244435587078%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fjammu-and-kashmir%2Fjammu-kashmir-police-said-suspected-object-found-near-alamgari-bazar-srinagar-being-destroyed-22519188.html

पुलिस ने बताया कि यह मामला दोपहर का है। श्रीनगर के व्यस्त आलमगरी इलाके में संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना के बाद लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए हाइवे पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध वस्तु सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर पर रखी हुई थी।

इलाका व्यस्त होने की वजह से सुरक्षाकर्मी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। उन्होंने तुरंत बम निष्क्रिय दस्ते को वहां बुला लिया। दस्ते में शामिल जवानों ने सुरक्षा को यकीनी बनाते हुए संदिग्ध वस्तु को वहां से हटाया और एक सुरक्षित जगह पर ले जाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

बैग में किस तरह की सामग्री थी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस संदिग्ध वस्तु को आखिरकार यहां किसने रखा था।

संदिग्ध वस्तु को निष्क्रिय बनाने के बाद सुरक्षाबलों ने बाजार में सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षा व्यवस्था को यकीनी बनाने के बाद सुरक्षाबलों ने वाहनों की आवाजाही को फिर से सुचारू बना दिया।