अनंतनाग के हसनपोरा में आतंकी हमला, हेड कांस्टेबल शहीद

कश्मीर संभाग के अनंतनाग में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। पुलिस हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद मागरे को निशाना बनाकर फायरिंग की। खून से लथपथ मागरे को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना हसनपोरा बिजबेहरा इलाके की है।

हसनपोरा बिजबेबरा के रहने वाले

अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने हसनपोरा में एक कांस्टेबल को गोली मार दी थी। गोलीबारी में उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं। कांस्टेबल की पहचान अली मोहम्मद गनी के रूप में हुई है। उनके पिता का नाम गुलाम कादिर गनी है। वो हसनपोरा बिजबेबरा के रहने वाले थे। इसके साथ ही उनकी पोस्टिंग कुलगाम जिले में थी। अधिकारी के मुताबिक हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाशी शुरू किया गया

गणतंत्र दिवस  से एक दिन पहले आतंकियों ने जम्मू कश्मीर  को दहलाने की कोशिश की थी। आतंकियों  की ओर से हरि सिंह हाई स्ट्रीट क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंका गया था। अधिकारियों ने बताया कि इस ग्रेनेड हमले में चार लोग घायल हुए थे। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फट गया।घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाशी शुरू किया गया था। जवानों की कोशिश है कि जल्द से जल्द आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया जाए। हालांकि, इस संबंध में यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि कितने आतंकियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here