पाकिस्तान से बातचीत के बिना कश्मीर में नहीं होगी शांति- महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान से दोस्ती का राग अलापा है। कहा, पाकिस्तान से बातचीत के बिना कश्मीर घाटी में शांति कायम नहीं की जा सकती। शनिवार को वह डाक बंगला (रामबन) में युवा सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं।

महबूबा ने परिसीमन आयोग के खिलाफ बात की और कहा कि पीडीपी इसे पूरी तरह से खारिज करती है, लेकिन जल्दबाजी में कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बुद्धिमान, विवेकपूर्ण और धर्मनिरपेक्ष होने के कारण 1947 में भारत का हिस्सा बनने का विकल्प चुना था। महबूबा ने चिनाब घाटी के संसाधनों को घेरने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को दोषी ठहराया, कहा कि घाटी के लोगों को इस सरकार ने कोई लाभ नहीं दिया।

जम्मू कश्मीर में बेरोजगारी, महंगाई अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है। पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि चेनानी-नाशरी सुरंग का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग के बजाये डीडी ठाकुर के नाम पर होना चाहिए था या लाल डेड या नुंड ऋषि के नाम पर होना चाहिए था। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के लिए एकजुट होने के निर्देश दिए। सम्मेलन में कांग्रेस के रामबन जिलाध्यक्ष फारूक अहमद कटोच सहित कई सरपंच, पंच और युवा पीडीपी में शामिल हुए। 

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि परिसीमन एक आयोग नहीं, बल्कि यह अपनी सीटों को मजबूत करने के लिए भाजपा का आयोग है। कहा कि अगर अगस्त, 2019 के बाद कश्मीर में हालात सुधरे हैं तो यहां 10 लाख से ज्यादा सुरक्षा बल क्यों तैनात हैं। पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, उनकी पार्टी ने अभी तक चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। परिसीमन को पीडीपी पूरी तरह से खारिज कर चुकी है। 

‘द कश्मीर फाइल्स’ पर महबूबा ने कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया, उससे कोई समस्या नहीं, जिस तरह से भाजपा फिल्म को बढ़ावा दे रही है, उससे आपत्ति है। कहा कि आपको ठुकरी (किश्तवाड़ जिले में चतरू) की हत्या याद हो सकती है, जिसमें हिंदू मारे गए थे। इसी तरह कश्मीर में मुसलमान मारे गए थे, सुरनकोट (पुंछ) के सालियान में भी मुसलमान मारे गए और घाटी में कश्मीरी पंडित मारे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here