चतरा जिले में गुरुवार को कोरोना के एक और नया मरीज मिला हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 11 हो गई है। बुधवार को भी जिले में कोरोना के 10 नए मरीज मिले थे। सभी नए मरीज जिले के प्रतापपुर प्रखंड में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं हैं।

बुधवार को विद्यालय की 10 छात्राओं के कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने के बाद गुरुवार को विद्यालय की सभी एक सौ छात्राओं का कोरोना जांच किया गया। जिसमें एक और छात्रा कोरोना पाॅजीटिव पाई गई। सभी छात्राओं को स्कूल में ही क्वारेंटाइन किया गया है।

चिकित्सकों की टीम कोरोना पाॅजीटिव छात्राओं का मानीटरिंग कर रही है। चतरा में 11 नए कोरोना के मरीजों के मिलने से जिले के लोगों में हडकंप है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गई है। बुधवार को दस व गुरुवार को एक मरीज मिलने के बाद सदर अस्पताल का कोरोना वार्ड व आईसीयू वार्ड को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव राजन अन्य चिकित्सकों के साथ आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन पाइप लाइन से ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति से भी अवगत हुए।