झारखंड में नकली चाट मसाला खाने से 80 लोग बीमार

झारखंड के धनबाद जिले में गांव के मेले में नकली चाट मसाला खाने से 80 लोग बीमार पड़ गए, जिसमें ज्यादातर बच्चे थे। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को करमाटांड़ पंचायत क्षेत्र में घटा। भोक्ता मेले से वापस लौटने के बाद गांववासियों को पेट दर्द के साथ उलटी होने लगी। 

अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉक्टर यूके ओझा ने बताया कि करीबन 80 लोगों को रात के साढ़े दस बजे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मरीजों में ज्यादातर बच्चे शामिल थे।  

उन्होंने कहा कि उनमें से एक बच्चे की हालत काफी गंभीर है। बीमारों में सबसे कम उम्र की मरीज नौ वर्षीय पिंकी कुमारी और सबसे बुजुर्ग मरीज 44 वर्षीय विजय महतो है।  डॉक्टर ओझा ने बताया कि अचानक से इतने ज्यादा मरीजों के अस्पताल में आने से इमरजेंसी वार्ड में बेड कम पड़ गए थे। ऐसे में कुछ मरीजों को अन्य वार्डों के खाली बेड में लिटाना पड़ा। 

एक साथ इतने ज्यादा मरीजों के आने से अतिरिक्त डॉक्टरों और नर्सों को भी बुलाना पड़ा। इस घटना के बाद धनदाब सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा ने अस्पताल का दौरा किया और जांच के आदेश भी दिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here