साहिबगंज में ट्रिपल लोडेड स्कूटी पुल से गिरी, एक युवक की मौत

साहिबगंज जिले के बोरियों थाना क्षेत्र के हरिनचरा के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार में चल रही ट्रिपल लोडेड स्कूटी अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ।

जानकारी के अनुसार, साहिबगंज एलसी रोड के तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर बोरियों की ओर जा रहे थे। हरिनचरा मोड़ के पास संतुलन बिगड़ने के कारण स्कूटी लगभग 20 फीट गहराई में जा गिरी।

इस दौरान मो. आरिफ (25) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मो. फुरकान (20) और मो. चांद (24) झाड़ियों में गिरकर घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई विरम मरडी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बोरियों सीएचसी पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आरिफ और चांद को सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान आरिफ की मौत हो गई, जबकि चांद की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here