स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने की ख्वाहिश रखने वाले मेडिकल छात्रों और चिकित्सकों के लिए सुनहरा मौका है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी एम्स में नौकरियां निकली हैं। एम्स की यह नौकरियां शैक्षणिक पदों के लिए है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, देवघर की ओर से जारी विज्ञापन अधिसूचना में बताया गया है कि एम्स, देवघर की ओर से 120 पदों के लिए फैकल्टी (ग्रुप ए) के पदों पर भर्ती आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स, देवघर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsdeoghar.edu.in पर एम्स भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना में दी गई आयु सीमा के अनुसार, आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक आवेदक की अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं।
एम्स भर्ती 2022 की रिक्तियों का विवरण
कुल रिक्तियां : 120 पद
- प्रोफेसर के लिए : 28 पद
- एडिशनल प्रोफेसर के लिए : 23 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर के लिए : 24 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए : 45 पद
एम्स भर्ती में सीधे साक्षात्कार के लिए होंगे शॉर्टलिस्ट
आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि एम्स, देवघर इन शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर रहा है और उम्मीदवारों को उनके आवेदन पत्र के आधार पर ही साक्षात्कार के दौर के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया जाएगा। हालांकि, एम्स, देवघर की स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उनके आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करेगी। इसके बाद मांगे जाने पर उम्मीदवारों को सभी प्रासंगिक मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। वहीं, साक्षात्कार के समय न्यायिक मजिस्ट्रेट / नोटरी द्वारा हस्ताक्षरित एक हलफनामा भी प्रस्तुत करना होगा।
एम्स भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-aiimsdeoghar.edu.in पर जाएं।
- अब होम पेज के सूचना अनुभाग पर क्लिक करें। इसके बाद आपको नए पेज पर री-डायरेक्ट किया जाएगा।
- यहां एम्स, देवघर में विभिन्न विभागों के लिए सीधी भर्ती / प्रतिनियुक्ति के आधार पर संकाय पदों (समूह 'ए') की भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब पूछी गई जानकारियों का उपयोग करके अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड जेनरेट करें।
- अपने एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
- अब एम्स सीधी भर्ती 2022 का आवेदन पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- सभी पूछे गए विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म और भु्गतान पर्ची का एक प्रिंट आउट ले लें।
एम्स भर्ती 2022 में इतना मिलेगा वेतन
- प्रोफेसर : पे बैंड-4 रुपये 37,400 से 67,000 रुपये प्रति माह
- एडिशनल प्रोफेसर : पे बैंड-4 रुपये 37,400 से 67,000 रुपये प्रति माह
- एसोसिएट प्रोफेसर : पे बैंड-4 रुपये 37,400 से 67,000 रुपये प्रति माह
- असिस्टेंट प्रोफेसर : पे बैंड-3 रुपये 15,600 से 39,100 रुपये प्रति माह