झारखंड के एक होटल में पानी की बोतल को लेकर आर्मी के जवानों ने होटल में जमकर बवाल किया। यहां होटल के मालिक के साथ अभ्रदता की गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी आर्मी के जवान उलझ गए और उनके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस की गिरफ्त में आए चारों के खिलाफ सरकारी हथियार छीनने का प्रयास करने, वाहनों में तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों में धनबाद पुलिस में तैनात एक जवान भी शामिल है।
पानी की बोतल खरीदने को लेकर होटल में हुआ हाइवोल्टेज ड्रामा
जानकारी के मुताबिक, बोकारो के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बेड़नीमोड़ स्थित लक्ष्मण होटल में पानी का बोतल लेने को लेकर मालिक से चारों जवानों की कहासुनी हो गई। जिसके बाद चारों ने होटल में जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि इन्होंने होटल वालों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि ये सभी पुलिस से भी उलझ गए और उनके साथ भी मारपीट कर दी।
चार जवानों को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल बुलाना पड़ा
पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई और मामले की सूचना पुलिस के सीनियर अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर थाने से भारी पुलिसबल के अलावा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद चारों को कंट्रोल में किया जा सका।
देश और पुलिस सेवा में रहते हुए तोड़ा कानून, कार्रवाई जरुरी
थाना प्रभारी अंकित पांडेय ने बताया कि इन सभी जवानों ने देश सेवा और पुलिस सेवा में रहते हुए अनुशासन को तोड़ा है। कानून सभी के लिए बराबर होता है। उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमला करने समेत विभिन्न धाराओं में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।