झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को खूंटी के दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री यहां के कचहरी मैदान में आयोजित "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 437 करोड़ 48 लाख रुपए की 76 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 406 करोड़ 20 लाख रुपए की 27 योजनाओं का उद्घाटन भी किया।

इस कार्यक्रम में 11,841 लाभार्थियों के बीच 88 करोड़ 64 लाख रुपये की परिसंपत्ति का भी वितरण हुआ। इनमें केसीसी से 4737 और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से 15 समेत अन्य योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल रहे। 

Jharkhand: CM Soren participates in the Aapki Yojana-Aapki Sarkar-Aapke Dwar program in Khunti

अधिकारी आपकी समस्याओं के समाधान के लिए आपके द्वार खटखटाते रहेंगे: हेमंत सोरेन
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ खूंटी स्थित भगवान बिरसा मुंडा की जन्म स्थल उलिहातु से हुआ था। 2022 में भी इसका आयोजन किया गया और अब 2023 में तीसरे चरण के तहत राज्य के सभी पंचायत और गांव में इसका आयोजन उत्सव के रूप में किया जा रहा है।  

मुख्यमंत्री ने कहा, "सरकार जो कार्य योजना आपके लिए बनाती है, उसकी गठरी बनाकर गांव-गांव, पंचायत -पंचायत शिविर लगाने का कार्य किया गया है। जब तक मैं हूं पदाधिकारी आपकी समस्याओं के समाधान हेतु आपके द्वार खटखटाने के लिए खड़े रहेंगे।"

खिलाड़ियों को नौकरी में भी हिस्सा देने पर हो रहा विचार: मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि झारखण्ड की बेटियां खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। हमने नई नीति बनाई है। अब खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। आने वाले समय में खिलाड़ियों को नौकरी में भी हिस्सा देने का विचार किया जा रहा है। 

बेटियां सिर्फ डिग्री ना लें: सोरेन
मुख्यमंत्री ने बेटियों की शिक्षा को लेकर कहा कि बेटियां सिर्फ डिग्री ना लें। बल्कि इससे आगे उच्च शिक्षा की ओर भी अग्रसर हों। सरकार इसके लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आर्थिक मदद करेगी। विदेश में भी शिक्षा के लिए शत प्रतिशत छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।