झारखंड के साहिबगंज में पटेल चौक के पास एक धार्मिक स्थल में सोमवार सुबह कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की। इसके बाद साहिबगंज में तनाव का माहौल है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दी गई है। इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजधानी रांची से 425 किलोमीटर दूर साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र में यह घटना रविवार की रात हुई। धार्मिक स्थल में तोड़-फोड़ की जानकारी मिलते ही सोमवार तड़के दक्षिणपंथी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गए और बदमाश की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान उन लोगों ने करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि जाम खुलवाने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। वहीं, एहतियात बरतते हुए अधिकारियों ने दिन में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि कस्बे में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। एहतियात के तौर पर हमने सोमवार सुबह नौ बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। उन्होंने आगे बताया कि हमने घटना के सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिए हैं और इसका सत्यापन कर रहे हैं। इनकी मदद से कुछ लोगों की पहचान हो गई है। एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। उन्होंने उपद्रवियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।
वहीं, साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
शनिवार को भी हुई थी झड़प
इससे पहले साहिबगंज कस्बे में शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प हुई थी। जिसके बाद हुए पथराव में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल हो गया था।