बोकारो. झारखंड के बोकारो मेंवेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट (Vedanta Electrosteel Plant) में हादसा पेश आया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में तीन मजदूरों की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई है. ये मजदूर BF-2 में काम कर रहे थे. इसी दौरान ऊंचाई से गिरने से इनकी मौके पर ही मौत हो गई. बंद BF-2 को फिर से चालू करने को लेकर मरम्मत का काम चल रहा था. तीनों मृतक ठेकेदार के अंदर प्लांट का काम कर रहे थे. चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने घटना की पुष्टि की है. मृतकों की पहचान शाहनवाज आलम, मोहम्मद ओसामा और मोहम्मद सुल्तान के रूप में हुई है. तीनों मजदूर रांची और जमशेदपुर के रहने वाले बताए गये.

ईएसएल स्टील लिमिटेड की जनसंचार प्रमुख शिल्पी शुक्ला ने बताया कि थाइसेनक्रुप्प एलेवेटर (लिफ़्ट) कम्पनी के कर्मचारी लिफ्ट ठीक करने प्लांट में आए थे. इसी दौराम दुर्घटना घटी, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. कंपनी इस दुखद हादसे की जांच कर रही है. हमें इन मजदूरों के परिवार से पूरी सहानुभूति है. हम मृतकों के परिवारवालों को हर तरह से सहयोग करेंगे. घटना की निष्पक्षता से जांच की जाएगी.

शिल्पी शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से बांस-बल्ली लगाकर BF-2 में मरम्मत का काम चल रहा था और ऊंचाई से मजदूर गिरे हैं. हम कह सकते हैं कि ये सुरक्षा में चूक का विषय है. इसकी जांच जिला प्रशासन के स्तर से भी की जानी चाहिए.