अगले महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने झारखंड की एक राज्यसभा सीट पर दावेदारी ठोकी है। हालांकि, झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस के लिए यह सीट काफी मुश्किल बताई जा रही है। ऐसे में राज्य में कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि इस मुद्दे पर वह जल्द ही सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने कहा, सीएम से मुलाकात के दौरान इस मुद्दे को उठाया जाएगा और कहा जाएगा कि पिछले राज्य सभा चुनाव में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को राज्य सभा भेजा गया था। ऐसे में इस बार कांग्रेस उम्मीदवार को उच्च सदन भेजा जाए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस संख्या बल के आधार पर अकेले इस सीट को नहीं जीत सकती है, ऐसे में गठबंधन की आवश्यकता पड़ेगी। उन्होंने कहा पार्टी केंद्रीय स्तर पर मजबूत होगी, तो इसका लाभ सभी को मिलेगा।