झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जारी संदेश में कहा गया कि देवघर में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। "मैं दिवंगत श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। भगवान से प्रार्थना है कि वे सभी घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।"
देवघर पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब कांवड़ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। संथाल परगना रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस. के. सिन्हा ने बताया कि मोहनपुर प्रखंड के पास हुए इस हादसे में छह कांवड़ियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल हैं जिनका इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री सोरेन ने जताया दुख, राहत कार्य तेज
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने लिखा, "देवघर के मोहनपुर क्षेत्र में बस दुर्घटना की सूचना अत्यंत दुखद है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है।"
सांसद निशिकांत दुबे ने मौतों की संख्या 18 बताई
देवघर के सांसद और बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने इस हादसे में 18 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "मेरे संसदीय क्षेत्र देवघर में श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा करते समय हुए सड़क हादसे में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई है। बाबा बैद्यनाथ इन परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति दें।"
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कांवड़ यात्रा 10 जुलाई से आरंभ हुई है। श्रावण मास में श्रद्धालु गंगा जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए शिव मंदिरों में जल अर्पण करते हैं। यह यात्रा कई बार सैकड़ों किलोमीटर लंबी होती है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं।