धनबाद:कार से सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, वाहन को काटकर निकाला शव

धनबाद जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिले के टुंडी-गिरिडीह मार्ग पर लोधरिया में अहले सुबह दुर्घटना हुई। इसमें कार में सवार दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। गैस कटर से वाहन को काटकर शव को कार से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि सुबह तीव्र गति से आ रही कार की एक दूसरे वाहन से टक्कर हो गई। जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के चालक और साथ बैठे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई। इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कार में फंसा शव - Dainik Bhaskar
कार में फंसा शव

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद कार में फंसे लोगों को निकलने की प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस ने समीप के बाजार से गैस कटर तथा अन्य उपकरण मंगाए। काफी मशक्कत के बाद लोगों को कार से बाहर निकाला जा सका। 3 घायल को इलाज के धनबाद भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here