जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को हुई। उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना पर विस्तृत चर्चा की। बताया गया कि मई माह में 9 दुर्घटनाएं हुई है। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरुआ को 24 घण्टे में सड़क दुर्घटना का एनालिसिस रिर्पोट समर्पित करने का निर्देश दिया।
सड़क दुर्घटना का कारण,आगे से घटना न हो का सुझाव, क्या कमी थी, सड़क दुर्घटना का लाभ मिला है की नहीं, व्यक्ति का श्रम विभाग से निबंधन हुआ है कि नहीं इत्यादि सड़क सुरक्षा के पहलुओं से संबंधित मई एवं जून का प्रतिवेदन समर्पित करने की बात कही। वल्नरेबल स्पोट जिले में 23 जगहों पर चिन्हित है। सभी जगहों पर रम्बल स्ट्रीक के साथ व्हाइट क्रोसिंग कार्य हेतु संबंधित अभियंता को निर्देश दिया। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सड़कों के पेड़ों को संबंधित विभाग के द्वारा एक सप्ताह के अन्दर कार्य नहीं किए जाने की स्थिति में सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने की दिशा में अनु मण्डल पदाधिकारी को धारा 133 लगाते हुए आवश्यक बचाव के कार्य कराने का निर्देश दिया।