डुमरी उपचुनाव: एआईएमआईएम उम्मीदवार पर मामला दर्ज

झारखंड के डुमरी उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चुनावी घमासान जारी है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) उम्मीदवार पर झारखंड के गिरिडीह जिले में पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सार्वजनिक रैली के दौरान लगाए गए कथित ‘पाकिस्तान समर्थक’ नारे के लिए मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

गिरिडीह के उपायुक्त (डीसी) नमन प्रियेश लाकड़ा ने बताया कि एआईएमआईएम उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी, मुजफ्फर हसन नूरानी और अन्य के खिलाफ डुमरी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई है। वायरल वीडियो में बुधवार को ओवेसी के भाषण के दौरान दर्शकों में से किसी को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है। उम्मीदवार अब्दुल मोबिन रिजवी के खिलाफ एफआईआर इसलिए दर्ज की गई है कि वे इस कार्यक्रम के आयोजक थे।

गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हमारे संज्ञान में आया कि एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाषण के दौरान दर्शकों की ओर से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया गया। वीडियो अवलोकन टीम द्वारा भाषण के दौरान रिकार्ड किए गए वीडियो का अवलोकन करने पर यह पाया गया कि यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है।

बयान में कहा गया है कि डुमरी उपचुनाव के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वायड ने भारतीय दंड संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत डुमरी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस नारा लगाने वाले शख्स की तलाश कर रही है। डुमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अन्वेषा ओना, जो फ्लाइंग स्क्वायड की सदस्य भी हैं, ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने से पहले कथित वीडियो फुटेज की जांच उनके वीडियोग्राफरों की टीम के फुटेज के साथ की गई थी। उन्होंने कहा, अब पुलिस अपने अनुसार कार्रवाई करेगी।

हालांकि, एआईएमआईएम झारखंड के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने इस आरोप का खंडन करते हुए इसे छेड़छाड़ वाला वीडियो (Tampered Video) बताया। ओवैसी बुधवार को गिरिडीह जिले में थे और उन्होंने डुमरी विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद अब्दुल मोबिन रिजवी के लिए एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया था। डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान पांच सितंबर को होगा और वोटों की गिनती आठ सितंबर को की जाएगी।

अप्रैल में पूर्व शिक्षा मंत्री और झामुमो विधायक जगरनाथ महतो की मृत्यु के कारण यह उपचुनाव आवश्यक हो गया था। झामुमो ने महतो की पत्नी बेबी देवी को ‘इंडिया’ गुट का उम्मीदवार बनाया है, जबकि आजसू पार्टी ने यशोदा देवी को एनडीए का उम्मीदवार बनाया है। 2019 के विधानसभा चुनाव में महतो ने आजसू पार्टी की यशोदा देवी को 34,288 वोटों के अंतर से हराया था। एआईएमआईएम के रिजवी 24,132 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here