जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नए जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में जिला प्रभारी अनंत पटेल और बलजीत सिंह वेदी की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।
बैठक में टिमकेन वर्कर्स यूनियन के महामंत्री विजय यादव, प्रदेश महासचिव राकेश साहू, जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष समेत करीब 70 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की। राकेश साहू ने कहा कि पिछले दो दशकों से एक ही समुदाय से जिलाध्यक्ष चुना जा रहा है, जिससे गलत संदेश जा रहा है।
ओबीसी को मिलने की उम्मीद
डॉ. परितोष ने कहा कि वे 25 वर्षों से संगठन में सक्रिय हैं और एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव तथा वर्तमान में प्रदेश सचिव जैसे पदों का अनुभव रखते हैं। उन्होंने कहा कि जिले के 22-23 लाख मतदाताओं में लगभग 9 लाख ओबीसी समाज से आते हैं, इसलिए इस बार ओबीसी समाज को मौका दिया जाना चाहिए।
नेताओं का मानना है कि यदि ओबीसी समुदाय को प्रतिनिधित्व मिलेगा तो कार्यकर्ताओं और समर्थकों में ऊर्जा और उत्साह का माहौल बनेगा, जो भाजपा को टक्कर देने में अहम भूमिका निभा सकता है।