झारखंड में कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की। ईडी की टीम ने Fm भूमि घोटाले में सबूत मिटाने की साजिश को लेकर रांची स्थित बिरसा मुंडा जेल में छापे मारे। बता दें कि केंद्रीय एजेंसी की तरफ से भूमि घोटाले में गिरफ्तार किए गए कई आरोपी न्यायिक हिरासत में इसी जेल में बंद हैं।
सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई उस सूचना के बाद की गई है जिसमें पता चला था कि कुछ गिरफ्तार स्थानीय बाहुबली गवाहों को प्रभावित करने, ईडी अफसरों को नुकसान पहुंचाने और सबूतों से छेड़छाड़ या उन्हें मिटाने की साजिश रच रहे हैं।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में 14-15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 2011-बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं, जो पहले राज्य समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।