भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारी ने झारखंड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दूबे समेत दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने दूबे पर गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है।
विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि एनएचएआई के प्रोजेक्ट प्रभारी एवं अभियंता पार्थ घोष ने इस मामले में शिकायत दी थी। जांच के बाद गुरुवार को पूर्व मंत्री दूबे और उनके अन्य साथियों पर एनएचएआई के पड़वा कैंप ऑफिस में धावा बोलने तथा गाली गलौज के साथ मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दूबे समेत 10 लोगों के खिलाफ पलामू जिले के नावाबाजार थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी।
गौरतलब है कि एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के तहत भोगु से शंखा तक ‘फोरलेन’ का निर्माण कर रही है।