बोकारो में दिनदहाड़े ट्रैक्टर चालक पर फायरिंग, रंगदारी का अंदेशा

बोकारो। चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांत बांधडीह रेलवे साइडिंग में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े ट्रैक्टर चालक जादू सहिस पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में डर और दहशत फैला दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसे सीधे रंगदारी से जोड़ा जा रहा है।

वारदात का तरीका:
जादू सहिस, जो अपने ट्रैक्टर से मिट्टी ढोने की तैयारी में थे, तभी अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने एक हाथ से लिखा हुआ पर्चा थमाया और फायरिंग शुरू कर दी। पांच गोलियां चलने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल ट्रैक्टर चालक को तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पर्चे में क्या लिखा था:
पुलिस को मिले पर्चे में साफ लिखा था कि “महूदा-मोहुदीह EN के अंतर्गत आने वाला कोई भी ट्रेडर बिना बात किए जो भी ठेकेदार डालेगा, उसका अंजाम यहीं होगा।” पर्चे के नीचे ‘त्यागी जी’ का नाम लिखा था। यह धमकी स्पष्ट करती है कि इलाके में रंगदारी मांगने वाले गैंग सक्रिय हैं और वे अपने नेटवर्क में हस्तक्षेप करने वालों को चेतावनी दे रहे हैं।

बोकारो में पहले भी रंगदारी गैंग खनन और निर्माण से जुड़े व्यापारियों और ठेकेदारों को निशाना बनाते रहे हैं। इस घटना ने पुराने खतरनाक दिनों की याद ताजा कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई:
एसपी हरविंदर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसका नेतृत्व एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह कर रहे हैं। पुलिस पर्चे की लिखावट और अन्य सबूतों के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है। एसपी ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे। इस वारदात के बाद इलाके में लोग पुलिस से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here