बंडामुंडा में मालगाड़ी की पांच बोगी पटरी से उतरी

पश्चिमी सिंहभूम में चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा में गुरुवार देर रात करीब दस बजे राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में लौह अयस्क पहुंचाने जा रही एक मालगाड़ी के पांच बोगी बेपटरी हो गई। करीब दस घंटे की मशक्कत के बाद बेपटरी बोगी को हटा कर लाइन चालू किया गया।

जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर रेल मंडल के बरसुआं से सेक्शन से लौह अयस्क लोडिंग एक मालगाड़ी बंडामुंडा यार्ड पहुंची, जहां से गुरुवार की देर रात्रि करीब दस बजे राउरकेला स्टील प्लांट में जाने के लिए विछाये गये लाइन से आरएसपी के भीतर जा रही थी। इसी दौरान बंडामुंडा डीजल कॉलोनी के निकट मालगाड़ी के पांच बोगी बेपटरी हो गई। 

सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बोगी को हटा कर पुन: मालगाड़ियों का परिचालन शुरु कराया। इस दौरान करीब दस घंटों का समय लगा। यह लाइन आरएसपी में लौह अयस्क पहुंचाने की है, इससे दूसरी ट्रेनों को परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here