झारखण्ड में 2 करोड़ के नशीले दवाओं के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

झारखंड के चतरा जिले में गुरुवार को करीब दो करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ पांच अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के गिद्दौर, इटखोरी और मयूरहंड थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई थी। पुलिस के अनुसार, सबसे पहले इटखोरी थाना क्षेत्र के पितिज गांव से तीन लोगों को पकड़ा गया, इसके बाद गिद्दौर और मयूरहंड थाना क्षेत्रों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से दो किलो ब्राउन शुगर और इतनी ही मात्रा में अफीम बरामद की गई है। इसके अलावा, एक चौपहिया वाहन के अलावा 7.57 लाख रुपये नकद और 10 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी उत्तर प्रदेश में ड्रग्स की तस्करी करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here