झारखंड: 13 वर्षीय लड़की ने कुएं में कूदकर बचाई तीन साल के बच्चे की जान

झारखंड के चतरा जिले में एक 13 वर्षीय लड़की ने 40 फुट गहरे कुएं में छलांग लगाकर एक बच्चे की जिंदगी बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़की काजल कुमारी भुइयां ने तीन साल के बच्चे को एक हाथ से पकड़ लिया और दूसरे हाथ से कुएं में लगे मोटर पंप के पाइप की मदद से तैरती रही। चतरा के उपायुक्त अबू इमरान ने कहा कि वह लड़की के असाधारण साहस को देखते हुए बहादुरी पुरस्कार के लिए उसके नाम की सिफारिश करेंगे। 

ग्रामीणों ने बताया कि काजल ने तीन साल के बच्चे को एक हाथ से पकड़ लिया। साथ ही वह कुएं में लगाए गए मोटर पंप के पाइप को पकड़ी रही। उसी दौरान ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और दोनों को बाहर निकाल लिया। चतरा के उपायुक्त अबू इमरान ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की डिटेल मांगी गई है। असाधारण साहस को देखते हुए वीरता पुरस्कार के लिए लड़की के नाम की सिफारिश करेंगे। यह घटना राज्य की राजधानी रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड के हुसैन गांव में रविवार को हुई। उधर, घायल हुई बच्ची को मौके पर मौजूद लोगों ने मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

एक सेकंड का भी समय नहीं किया बर्बाद
तीन साल का शिवम कुमार कुएं के पास खेलता हुआ उसमें जा गिरा था। ग्रामीणों की माने तो काजल ने सहास का परिचय देते हुए कुंए में छलांग लगा दी और उसकी जान बचाने में कामयाब रही। पाइप को पकड़कर मदद के लिए चिल्लाती रही। आस-पास के लोग शोर सुनकर कुंए के  पास पहुंच गए और दोनों को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाल लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here