झारखंड के बोकारो से बड़ी खबर आ रही है. शनिवार सुबह मुहर्रम का जुलूस निकालने की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ताजिया में धमाका हुआ और चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. कुल 14 लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आए थे. बताया जा रहा है कि ताजिया 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया था.