झारखंड के धनबाद में एक हत्या के आरोपी की हत्या हो गई। इस मामले में जेलर समेत पांच जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। लापरवाही के इस मामले में दो अन्य जेल अधिकारियों के कॉन्ट्रैक्ट को भी समाप्त कर दिया गया है।
धनबाद के डिप्टी मेयर की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद आरोपी अमन सिंह की रविवार को दोपहर के समय जेल के अंदर ही हत्या हो गई। जेलर मोहम्मद मुस्तकिन अंसारी को निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
धनबाद के उपायुक्त बरुण रंजन ने बताया, 'पांत जेल अधिकारियों को इस मामले में निलंबित किया गया है। वहीं दो अन्य जेल अधिकारियों के कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया गया है।' उन्होंने आगे कहा कि आरोपी पर गोली चलाने वाले एक आरोपी की पहचान सुंदर महतो के तौर पर की गई है। उससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। इस मामले में चार आफआईआर भी दर्ज किया गया है और घटनास्थल को बैरिकेडिंग कर दिया गया है।