JPSC Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। झारंखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में वेटनरी डॉक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 2 फरवरी, 2022 को शाम पांच बजे समाप्त हो गई है। हालांकि, जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अपना आवेदन कर लिया है और आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया है, वह जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कल 3 फरवरी, 2022 को रात 11.45 तक इसे जमा कर सकते हैं।
JPSC Recruitment: 166 पदों पर होगी भर्तियां
झारंखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी की गई वेटनरी डॉक्टर भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 166 है। इनमें 124 पद रेगुलर हैं तो वहीं, 42 पद बैकलॉग के।
JPSC Recruitment: झारंखंड लोक सेवा आयोग भर्ती से जुड़ीं महत्वपूर्ण तिथियां
1. आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 12 जनवरी, 2022
2. आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 2 फरवरी, 2022, शाम 5 बजे तक।
3. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 3 फरवरी, 2022 को रात 11.45 बजे तक।
JPSC Recruitment: भर्ती का विवरण
कुल पदों की संख्या- 166
वेटनरी डॉक्टर रेगुलर के लिए पदों की संख्या- 124
वेटनरी डॉक्टर बैकलॉग के लिए पदों की संख्या- 42
JPSC Recruitment: आवेदन शुल्क कैसे जमा करें?
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे वेटनरी भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
3. अब अपने पंजीयन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
4. अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
5. आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें