झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी ने इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत झारखंड में लगभग 18 स्थानों पर छापेमारी करने के बाद 5.32 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं।

टोल प्लाजा निविदाओं में कथित अनियमितताओं से संबंधित जांच
ईडी ने साहिबगंज जिले, बरहेट और राजमहल में शुक्रवार को तलाशी शुरू की थी। बता दें कि यह जांच राज्य में टोल प्लाजा निविदाओं में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। अधिकारियों ने कहा कि तलाशी दलों ने एक व्यक्ति के परिसर से 5.32 करोड़ रुपये नकद और कई स्थानों से आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। कुछ स्थानों पर छापेमारी जारी है।