झारखंड के चतरा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और एक प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

चतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने बताया कि सुरक्षाबल जिले के कुंडा के अंगारा जंगल में तलाशी अभियान चला रहे थे। तभी तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के सदस्यों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जिसके बाद उन्होंने जवाबी कार्रवाई की। 

मुठभेड़ राजधानी रांची से करीब 240 किलोमीटर की दूरी पर हुई है। टीएसपीसी प्रतिबंधिति भाकपा (माओवादी) से टूटा हुआ गुट है। एसपी ने बताया कि तलाशी अभियान जिला पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और विशेष जगुआर के जवानों की संयुक्त टीम के द्वारा चलाया जा रहा था। टीएसपीसी के सदस्य भागने में सफल रहे। अधिकारी ने कहा, वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। अभियान जारी है। मौके से तीन तमंचे बरामद किए गए हैं।