झारखंड: दिनदहाड़े पूजा पंडाल में गैंगस्टर रंजीत सिंह की हत्या

झारखंड के जमशेदपुर में दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने सामने आया है। यहां के टेल्को थाना क्षेत्र में एक दुर्गा पूजा पंडाल में गैंगस्टर रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रंजीत सिंह 20 सितंबर को ही जेल से छूटकर बाहर आया था। पुलिस के मुताबिक, रंजीत सिंह पर तीन राउंड फायर किए गए। 

फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में वर्चस्व की लड़ाई में हत्या का मामला सामने आ रहा है। बताया गया कि दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उस पर फायरिंग की। 

बेटी के साथ गया था पंडाल में 
एसपी विजय शंकर ने बताया, सोमवार को गैंगस्टर रंजीत सिंह अपनी 12 साल की बेटी के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में गया हुआ था। उसकी बेटी कार में ही थी और रंजीत बाहर निकलकर कुछ युवकों से बात कर रहा था। इसी दौरान बाइक से आए बदमाशों ने रंजीत सिंह की बेटी से उसके पापा के बारे में पूछा और इसके बाद बेटी को कार से बाहर निकालने लगे। शोर सुनकर रंजीत कार के पास आया, तभी दोनों बदमाशों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। 

बाल-बाल बची बेटी
गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने रंजीत को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में रंजीत की बेटी बाल-बाल बच गई। पुलिस ने बताया, दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से पंडाल में 16 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं, लेकिन घटनास्थल सीसीटीवी की पहुंच से बाहर था। इसका फायदा उठाकर बदमाश भाग निकलने में कामयाब हो गए। उधर, दिनदहाड़े हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत है। कोई भी बदमाशों के बारे में मुंह खोलने से बच रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here