झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना संक्रमण के कारण स्कूलों के बंद रहने से मिड-डे-मील भोजन से वंचित छात्रों को निर्धारित अवधि की खाद्य सामग्री एकमुश्त दिए जाने की तैयारी है। प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रतिदिन प्रति बच्चे 4.97 रुपये तथा उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रतिदिन प्रति बच्चे 7.95 रुपए की दर से फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस तरह, प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को 1023.82 रुपए तथा उच्च प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को 1534.70 रुपए के फूड पैकेट एक बार में मिलेंगे। इस पर कुल 398.28 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

यह सामग्री एक अप्रैल 2021 से 31 जनवरी 2022 तक की अवधि के लिए कुकिंग कास्ट के बदले फूड पैकेट बनाकर दी जाएगी। पैकेट में दाल, मसाला, नमक, तेल आदि रहेंगे। झारखंड मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने 33,41,025 बच्चों को (206 दिनों के लिए) फूड पैकेट उपलब्ध कराने को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पहले भी किया गया प्रयास
बता दें कि इसके पूर्व भी एक अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि के लिए प्रतिपूर्ति के रूप में फूड पैकेट उपलब्ध कराने का प्रयास किया था। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी, लेकिन इसमें महज एक एजेंसी के आगे आने के कारण टेंडर रद्द कर बच्चों को फूड पैकेट के बदले इस अवधि के लिए राशि देने का निर्णय लिया गया। बच्चों को इस अवधि के लिए राशि ही दी गई। अब इसकी आगे की अवधि के लिए एक बार फिर फूड पैकेट देने का प्रयास किया जा रहा है।