झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE), ओलंपियाड और कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) की भी तैयारी कराई जाएगी। एक अधिकारी के अनुसार इन परीक्षाओं के साथ ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग को भी आकांक्षा योजना के तहत जोड़ा जाएगा। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की इस योजना को झारखंड के मुख्यमंत्री हमेंत सोरेन ने अनुमति दे दी है।
इस योजना के तहत विशेष कोचिंग के लिए कुल 100 छात्रों का चयन किया जाएगा। कक्षा 7,8,9 और 10 से 25-25 छात्रों का चयन होगा। इसके लिए छात्रों को सरकार द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा।
एनटीएसई एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। वहीं, ओलंपियाड निजी संस्थानों द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और कंप्यूटर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। क्लैट परीक्षा लॉ विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि कक्षा 11वीं और बारहवीं से 50-50 छात्रों का चयन किया जाएगा।
झारखंड शिक्षा विभाग की ओर से आकांक्षा योजना की शुरुआत साल 2016-2017 में की गई थी। इसके तहत सरकारी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाती है। इस योजना के तहत अब तक 92 छात्रों ने जेईई मेन, 11 छात्रों ने जेईई एडवांस और 64 छात्रों ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।