झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के कार्यक्रम में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। मंत्री बोकारो जिले के सेक्टर-4 में कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। वह कार्यकर्ताओं से मिलने कर उनकी समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान बोकारो के उत्तरी विस्थापित क्षेत्र के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री के पास पहुंचे थे। मंत्री से मिलकर ग्रामीणों ने पूछा कि अब तक उत्तरी विस्थापित क्षेत्र के 19 गांवों के लिए पंचायत क्यों नहीं बनाया गया है।

सरकार ने इस दिशा में पहल क्यों ने की। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच सवाल-जवाब शुरू हो गया। हंगामा इतना बढ़ा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के बीच धक्का- मुक्की शुरू हो गई। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान अपनी मांग पूरी नहीं होने से नाराज लोगों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।

विरोध करते लोग।

घटना की जानकारी मिलने के बाद चास के SDO दिलीप प्रताप सिंह शेखावत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह विस्थापितों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। मंत्री ने अपनी ओर से सफाई दी। विस्थापितों की मांग को पूरा कराने के लिए उनकी तरफ से काफी प्रयास किया गया बावजूद कुछ तकनीकी कारणों की वजह से उत्तरी विस्थापित क्षेत्र के गांव को पंचायत में शामिल नहीं हो सके।