झारखंड: तीन कांग्रेस विधायकों का निलंबन वापस; पार्टी आलाकमान का जताया आभार

झारखंड कांग्रेस के प्रमुख राजेश ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपने तीन विधायकों डॉ. इरफान अंसारी, नमन बिक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप को निलंबन मुक्त करने के मामले की अनुशंसा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से की थी। उन्होंने उनके निलंबन को रद्द करने के लिए अपनी सहमति दी। पार्टी के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे का निर्देश निलंबन रद्द करने के लिए आया है और आज इसे लागू किया गया है। 

राजेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तीनों विधायकों को निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा की गई थी जिस पर आज पार्टी आलाकमान ने तीनों को निलंबन मुक्त ककरने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा कि जिस समय तीनों विधायकों को निलंबित किया गया था वह उस समय की बात थी। आज जब तीनों को निलंबन मुक्त किया गया है वह आज की बात है। 

वहीं, पार्टी आलाकमान द्वारा निलंबन मुक्त किए जाने के बाद तीनों विधायकों ने धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सब निर्दोष थे, अदालत ने भी हमें निर्दोष करार दिया है। इन विधायकों ने कहा कि कुछ भ्रम और गलतफहमियां थीं जो समाप्त हो गई है। तीनों विधायकों ने कहा कि आलाकमान के फैससे से राज्य में कांग्रेस और मजबूत होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here