झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो मुख्यालय स्थित साप्ताहिक बाजार में सोमवार सुबह आपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि निशाना चूकने की वजह से युवक बाल-बाल बच गया। वहीं लोगों की भीड़ आते देख अपराधी स्कूटी से भाग निकले। कुछ देर बाद जब पुलिस को सूचना मिली तो अपराधियों का पीछा किया गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा।

देशी कट्टा बरामद
पुलिस ने अपराधियों के पास से देशी कट्टा बरामद किया है। पकड़े गए अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं मामले पर पीड़ित का भी बयान सामने आया है। युवक ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह की सैर पर निकला था। तभी उसने देखा कि उसके घर के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े थे और इधर-उधर देख रहे थे। मैं जैसे ही आगे बढ़ा कि उसमें से एक ने मेरे ऊपर गोली चला दी, हालांकि निशाना चूक गया और मैं बाल-बाल बच गया।