लातेहार जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन माओवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस के मुताबिक, राजधानी रांची से करीब 110 किलोमीटर दूर जिले के बेंदी जंगल में करीब तीस मिनट तक यह मुठभेड़ चली।

लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने बताया, सुरक्षा बलों को आता देश माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। हालांकि, घने जंगल का फायदा उठाकर कई माओवादी भागने में सफल रहे।