झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) से जुड़े एक वांछित नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के निंदीर गांव के पास पतराटोली जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान एक नक्सली को पकड़ा गया, जिसकी पहचान 30 वर्षीय राजू यादव के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, राजू प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी का स्वयंभू 'एरिया कमांडर' था और नौ आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस टीम को आते देख नक्सलियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने राजू का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। हालांकि उसके कुछ साथी भागने में सफल रहे। बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से एक राइफल, 82 कारतूस, दो मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। वह जिले के चंदवा क्षेत्र के चेतर गांव का रहने वाला है।