झारखंड के गुमला जिले में पुलिस ने 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के एक ज्वेलर के पैसे चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस ने युवक के पास से चोरी किए गए 6.54 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बस को रोका और आरोपी युवक को पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने चोरी के पैसों को पांच बैग में भरकर बस के लगेज कंपार्टमेंट में रखा था। बस झारखंड के मेदिनीनगर से ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला जा रही थी। आरोपी भी राउरकेला का रहने वाला है। दिल्ली के ज्वेलर के करोड़ों रुपये चोरी करने के बाद वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि युवक के दो साथी मौके से फरार हो गए, जिसमें एक दिल्ली के कारोबारी का कर्मचारी है।
गुमला के एसपी एहतेशाम वकारिब ने बताया कि कैश काउंटिंग मशीन की मदद से गुरुवार को बैंक अधिकारियों ने नकदी की गिनती की और पाया कि उन बैगों में 6,53,97,730 रुपये थे।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने जब गिरफ्तार आरोपी फरीद से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने दिल्ली के करोलबाग से लगभग 6-7 करोड़ नकदी और अन्य वस्तुओं को चुराने की बात कबूल कर ली। फरीद ने चोरी की वारदात में अपने दो दोस्तों विशाल मंडल और मोहम्मद कैफ के भी शामिल होने की बात कही। पैसों की चोरी करने के बाद ये सभी दिल्ली से डाल्टेनगंज आने वाली बस में सवार हो गए।
इसके बाद तीनों मेदिनीनगर (डाल्टेनगंज) पहुंचे और वहां से एक बस के जरिए राउरकेला जा रहे थे। इस बीच विशाल मंडल और मोहम्मद कैफ बहाना बनाकर नीचे उतर गए, जबकि फरीद खान बस से नहीं उतरा। जिसे पुलिस ने नकदी के साथ पकड़ा लिया।