झारखण्ड: आईईडी विस्फोट में युवक की मौत, लकड़ी लेने गया था जंगल

पश्चिम सिंहभूम जिले के एक जंगल में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा, यह घटना बुधवार को गितिलिपी के जंगल में तब हुई, अचानक एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट गया, जिससे सिंघराई पूर्ती (23 वर्षीय) की मौत हो गई। गोइलकेरा थाना क्षेत्र के छोटाकुइरा गांव का रहने वाला पूर्ती जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गया था। 

शेखर ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को शव बरामद किया है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया गया है। 

इसी तरह की घटना पिछले महीने भी हुई थी। भाकपा (माओवादी) संगठन के द्वारा रेंगराहातु गांव के पास जंगल में आईईडी विस्फोटक लगाए हुए थे। आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति (45 वर्षीय) की मौत हो गई थी। 

पश्चिम सिंहभूम जिले की पुलिस ने कोल्हान इलाके में माओवादियों के सफाए के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here