रांची। झारखंड की बेटी और बॉलीवुड की मशहूर गायिका शिल्पा राव ने पार्श्व गायन के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के बाद बुधवार को शिल्पा राव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने रांची पहुंचीं। मुलाकात के दौरान गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने भी गायकी का जादू बिखेरा। दोनों ने मिलकर गीत “ये जो मुश्किल से दिल को सलामत रखा, टूट जाएगा” गुनगुनाया, जिसे सुनकर सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिल्पा राव को हार्दिक बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता झारखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। शिल्पा ने अपने गायकी सफर की कहानी साझा करते हुए कहा कि जमशेदपुर से शुरू हुआ उनका यह सफर आज बॉलीवुड में सुनहरा अध्याय बन चुका है।
इस अवसर पर कल्पना सोरेन की गायकी ने भी सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री ने शिल्पा राव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी उपलब्धि राज्य की युवा पीढ़ी को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा देगी।