आतंकी हमले का लिंक धनबाद तक पहुंचा: वासेपुर में एटीएस ने की छापेमारी

पाकिस्तान द्वारा साजिश रचकर जिस प्रकार से कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के जरिए निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया और बेहरमी से उनकी हत्या कर दी गई। इस आतंकी हमले से देश एकजुट हो चुका है। आक्रोश प्रदर्शन जारी है, लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

दरअसल झारखंड के धनबाद में आज ATS द्वारा छापेमारी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वासेपुर स्थित शमशेर नगर में एटीएस की टीम ने छापेमारी करते हुए चार लोगों को  हिरासत में लिया है। मौके पर से कुछ धार्मिक किताबें, स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं।

Ranchi News link of terrorist attack reached Dhanbad ATS raided Wasseypur detained four people

जिहादी विचारधारा फैलाने और देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगा है। छापेमारी के दौरान जिन चार लोगों को पकड़ा गया है, वो आयान जावेद, शबनम, यूसुफ और कौशर हैं। आरोप है कि यह लोग जिहादी विचारधारा को फैलाने का प्रयास कर रहे थे। साथ ही साथ आतंकवादी हमले में भी इनका योगदान माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here