राज्य की राजधानी रांची स्थित रिम्स की स्थिति में सुधार लाने के लिए कई प्रयास झारखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का फैसला सभी को चौंका दिया है। रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है।
झारखंड की सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स अक्सर चर्चाओं में रहता है। विधानसभा सत्र के दौरान भी रिम्स की स्थिति को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। रिम्स की छवि को सुधारने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी लगातार बैठक का आयोजन कर रहे हैं। इसी बीच गुरुवार देर रात निर्देश देते हुए रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार को पद से हटाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिम्स में लापरवाही, आदेशों की अनदेखी और विभागीय कामों को जानबूझ कर लंबित रखा जा रहा था। इसके कारण रिम्स की स्थिति बिगड़ रही थी। मंत्री इरफान अंसारी ने बिना कोई देरी किए कार्रवाई करते हुए डॉ. राजकुमार को पद मुक्त कर दिया।
इरफान अंसारी ने इस कार्रवाई पर कहा, अब जो भी गलती करेगा, वह बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह किसी भी पद पर हो। मैं मंत्री बनने नहीं, काम करने आया हूं। जो अच्छा करेगा, उसे इनाम मिलेगा। लेकिन जो विभाग को अंधेरे में रखेगा, ऐसे अधिकारियों की अब खैर नहीं। सीधा एक्शन लिया जाएगा। साफ कर देता हूं, सिस्टम सुधारना है तो ढील नहीं चलेगी। बता दें कि रिम्स निदेशक पर यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।