पीएम मोदी का कल झारखण्ड दौरा, बैद्यनाथ के मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल झारखंड के देवघर में होंगे। यहां वह बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। ऐसा करने वाले वह पहले प्रधानमंत्री होंगे। ऐसे में पीएम मोदी के देवघर आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है। पीएम मोदी के मंदिर आगमन को लेकर पुजारी समाज भी काफी उत्साहित है। 

जानकारी के मुताबिक, पंडा धर्मरक्षणि सभा को प्रधानमंत्री के देवघर मंदिर में दर्शन व पूजन की जिम्मेदारी दी गई है। सभा के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज और महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर का कहना है कि पुजारी समाज और सभा मिलकर प्रधानमंत्री के लिए विशेष व्यवस्था कर रहा है। बाबा के मंदिर का रंग रोगन का काम पूरा कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि 12 जुलाई को पीएम मोदी देवघर पहुंचेंगे। इस दौरान वे देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन व कई योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। 

सीएम सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दौरे से पहले श्रावणी मेले की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद श्रावणी मेले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। झारखंड के सीएम हेमंत ने कहा कि श्रवणी मेला लंबे समय के बाद आयोजित किया जा रहा है। हम कोरोना के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं। हम यहां आगामी मेले की व्यवस्था का निरीक्षण करने आए हैं। वहीं पीएम मोदी 12 जुलाई को झारखंड के देवघर और बिहार के पटना का दौरा करेंगे, शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को इसकी जानकारी दी।


16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और क्षेत्र में जीवन को आसान बनाने के लिए एक कदम में, प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे और देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में उल्लेखनीय सुधार लाने के लिए मदद मिलेगी।

इन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे
पीएम मोदी देवघर में 10 हजार करोड़ की कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में एनएच-2 के गोरहर से बरवाड़ा खंड को छह लेन का बनाना शामिल है। राजगंज-चास को एनएच-32 के पश्चिम बंगाल सीमा खंड तक चौड़ा करना, राष्ट्रीय राजमार्ग-80 के मिर्जाचौकी-फरक्का खंड को चार लेन का बनाना शामिल है। एनएच-98 के हरिहरगंज से परवा मोरे खंड को चार लेन का बनाना, एनएच-23 के पाल्मा से गुमला खंड को चार लेन का बनाना, कच्छरी चौक का एलिवेटेड कॉरिडोर, एनएच-75 के पिस्का मोर खंड परियोजनाओं से क्षेत्र में कनेक्टिविटी को और बढ़ावा मिलेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here