प्रो. रवींद्र राय के काफिले पर हमला, चालक और अंगरक्षक को उतारकर मार-पीट

झारखंड के बोकारो में रविवार को उस समय हंगामा मच गया जब कोडरमा के पूर्व सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रवींद्र राय के काफिले पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। यह घटना रविवार दोपहर की है। जानकारी के अनुसार पार्टी की ओर से आयोजित किसान मोर्चा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पूर्व सांसद बोकारो के रास्ते धनबाद जा रहे थे। इसी दौरान तेलमोच्चा दामोदर पुल के पास कुछ प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी पर हमला कर दिया। वाहन पर पथराव भी किया। इसमें वाहन के शीशे टूट गए। चालक और अंगरक्षक को उतारकर मार-पीट की गई। इस मामले को लेकर चास के मुफ्फसिल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

प्रदर्शकारियों की थी ये मांग
भोजपुरी, मगही व अंगिका को क्षेत्रीय भाषा में शामिल किए जाने के खिलाफ ये सभी प्रदर्शनकारी आंदोलन कर रहे थे। सभी ने सांसद से मांग की कि इन भाषाओं को क्षेत्रीय भाषा में न शामिल किया जाए। इसके बाद सांसद ने आश्वासन देते हुए कहा कि ठीक है हम इस मसले पर मंत्री से बात करेंगे लेकिन इसी दौरान कुछ असमाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here