झारखंड के खूंटी जिले में सुरक्षा बलों ने एक अभियान के दौरान प्रतिबंधित माओवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई)जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य सुखराम गुड़िया उर्फ रोडे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को राजधानी रांची से लगभग 67 किलोमीटर दूर तपकरा थाना क्षेत्र से रोडे को गिरफ्तार किया। खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि रोडे खूंटी, चाईबासा और सिमडेगा के थानों से 27 मामलों में वांछित था। बता दें, माओवादी संगठन पीएलएफआई झारखंड में सक्रिया है। यह सीपीआई (माओवादी) से अलग हुआ है।