पाकुड़ जिले के सोनाजोड़ी में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके को हिला कर रख दिया। सोनाजोड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास सड़क पार कर रही सात वर्षीय सना खातून को तेज रफ्तार चिप्स लदा हाईवा ने कुचल दिया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान सोनाजोड़ी निवासी रियाज अंसारी की पुत्री के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सना अनाथ थी और उसका पालन-पोषण परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा किया जा रहा था।
हादसे से गुस्साए ग्रामीण सड़क पर उतर आए और मुख्य मार्ग को कई घंटों तक जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण रोजाना इस तरह के हादसे हो रहे हैं। उनका कहना है कि शाम 6 बजे के बाद इस मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद ओवरलोडेड ट्रक और हाईवा तेज रफ्तार से गुजरते हैं।
ग्रामीण रहमान अंसारी ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय में लगभग 500 बच्चे पढ़ते हैं और उन्हें रोजाना इसी सड़क को पार करना पड़ता है। इसके बावजूद स्कूल के सामने न तो स्पीड ब्रेकर है और न ही कोई अन्य सुरक्षा व्यवस्था। स्थिति सोनाजोड़ी सदर अस्पताल के पास भी समान है।
ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक स्कूल और अस्पताल के पास सुरक्षा उपाय, जैसे स्पीड ब्रेकर, नहीं लगाए जाते, उनका सड़क जाम आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने हादसे के जिम्मेदार वाहन चालक और परिवहन विभाग पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और स्थानीय लोगों की लगातार बनी परेशानी को उजागर करता है।