झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में टाटानगर यार्ड पर मंगलवार को एक मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। इस घटना के बाद क्षेत्र में रेल सेवाएं बाधित रहीं। रेलवे के एक अफसर ने बताया कि यह घटना मंगलवार अल-सुबह सवा तीन बजे के आसपास हुई। इसके चलते टाटानगर-चक्रधरपुर सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बताया गया है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों को रोक दिया और इनके रवाना होने के समय में बदलाव किया गया। जिन ट्रेनों पर असर पड़ा, उनमें पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल, गोरखपुर-शालीमार वीकली एक्सप्रेस, नई दिल्ली पुरी एक्सप्रेस, दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और गीतांजली एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल रहीं।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सुबह 6.30 बजे अप पटरी पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई, जबकि डाउन लाइन सुबह 9.30 बजे ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सकी। चक्रधरपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन और टाटा-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन को दिन के लिए रद्द कर दिया गया।